ग्वालियर डबरा सिविल अस्पताल के डॉक्टर, विजय पाठक और अन्य डॉक्टरों की टीम ने उपजेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य एवं कोरोना संक्रमण के लक्षणों की जांच की। साथ ही उन्हें वायरस के बचाव के लिए स्वच्छता एवं सावधानियां बरतने की सलाह दी। इस दौरान बताया गया कि कोरोना एक खतरनाक वायरस है।
नहीं हो सकेगी मुलाकात: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढते प्रभाव को रोकने के लिए डबरा उपजेल में कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है। जेल मुख्यालय द्वारा आदेश के अनुसार २५ अप्रैल तक मुख्यालय पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब २५ अप्रैल तक कैदियों से मुलाकात नहीं की जा सकेगी।
उपजेल में डॉक्टरों ने बंदियों स्वास्थ्य परीक्षण किया