महाराणा और गर्ल्स स्कूल में से होगी शुरूआत
मिड डे मील के आटे का होगा उपयोग
धौलपुर 31 मार्च। लॉकडाउन के कारण राजकीय विद्यालयों में बंद पडे स्कूलों में रखी मिड डे मील की सामग्री अब असहाय,गरीब,बंचितों तथा बेसहारा लोगों को भोजन की उपलब्ध कराने के लिये यथोचित उपयोग कर कम्युनिटी किचन में खाना बनाया जाएगा। कम्युनिटी किचन की शुरूआत धौलपुर शहर के महाराणा तथा गर्ल्स स्कूल से होगी। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रथम चरण में कम्यूनिटी किचन में प्रतिदिन करीब पांच सौ लोगों का दोंनों समय का भेजन तैयार किया जाएगा। इस व्यवस्था को आवश्यकता को देखते हुए पूरे जिले में उपखंड तथा तहसील मुख्यालय सहित पंचायत मुख्यालय तक पर लागू किया जाएगा। जिला कलक्टर ने मंगलवार को महाराणा स्कूल में इस संबंध में बैठक लेकर कम्युनिटी किचन की तैयारियों को अंतिम रुप दिया। जायसवाल ने कहा कि शासन और सरकार के पास में धन की कोई कमीं नहीं है। कम्युनिटी किचन के माध्यम से आपदा की इस घडी में मानव श्रम के रूप में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कम्युनिटी किचन के माध्यम से स्कूलों में रखे मिड डे मील कार्यक्रम के गेंहू तथा आटे का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने महाराणा स्कूल के मिड डे मील प्रभारी से स्कूलों में रखे गेंहू,आटे तथा चावल के संबंध में जानकारी लेकर इस सामान की आपूर्ति कम्युनिटी किचन में करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कम्युनिटी किचन में तैयार खाने को नगर परिषद के माध्यम से पूर्व में ही सर्वें के माध्यम से चिन्हित किए गरीब,बंचित,निराश्रित तथा बेसहारा लोगों को तैयार खाना उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में करीब 158 क्विंटल आटा तथा ढाई हजार क्विंटल गेंहू उपलब्ध है। इस मिड डे मील सामग्री का उपयोग कम्युनिटी किचन में किया जाएगा। उन्होंने बैठक में ही कम्युनिटी किचन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश चंद रजवानी को प्रभारी, मिड डे मील प्रभारी वीरीसिंह को सह प्रभारी तथा धौलपुर के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा को नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कम्युनिटी किचन संचालित करने वाले संबंधित स्कूल के संस्था प्रधान भोजन तैयार कराने, पैकिंग तथा नगर परिषद को आपूर्ति के साथ साथ समूचे कार्य का रिकार्ड भी संधारण भी करेंगे। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीना, उप जिला कलक्टर आशीष श्रीवास्तव,नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सियाराम मीणा तथा अपर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश भानु सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं भामाशाह मौजूद रहे।
धौलपुर में अब कम्युनिटी किचन में बनेगा खाना - डीएम