मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सोमवार को सेवा सहकारी खरीदी केंद्र धनेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दौहरावली निवासी रनवीर पुत्र भोलाराम के गेहूं की तौल सोसायटी द्वारा की जा रही थी। कलेक्टर ने पहुंचकर रनवीर पुत्र भोलाराम से गेहंू विक्रय का एसएमएस पूछा एवं उसके मोबाइल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि अभी तक 10 में से कितने किसानों की खरीदी आज की गई है, जिसमें सोसायटी के प्रबंधक ने बताया कि प्रथम नम्बर पर रनवीर पुत्र भोलाराम का गेहूं खरीदा जा रहा है। दूसरे नम्बर पर अगला किसान भी आ चुका है। जिस पर कलेक्टर ने तौल का निरीक्षण किया। जिसमें 50 किलो गेहंू एवं बोरी का बजन तौला जा रहा था। इस पर उन्होंने दो दिन पहले खरीदी किये गये बोरी का भी वजन तुलवाकर देखा। उन्होंने कहा कि किसान की फसल का तौल सही होना चाहिये। किसान की वास्तविक फसल है उतनी ही फसल तुलाई होनी चाहिये। किसान के साथ में तौल जैसे बिन्दु पर किसी भी प्रकार का छलकपट नहीं होना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने एफ.ए.क्यू की जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्सक टीम एवं सैनेटाइजर हाथ धुलाई के प्रबंधों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने सेवा सहकारी खरीदी केन्द्र धनेला का किया औचक निरीक्षण
• Sonendra Singh Sikarwar