धौलपुर,31 मार्च। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले के उचित मूल्य के दुकानदारों को पात्रा जनों को निर्धारित योजना में राशन सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिए हैं। जायसवाल ने बताया कि कुछ इलाकों में राशन की दुकानों पर राशन वितरण नहीं करने की शिकायतें मिली हैं। राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी। राशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले उचित मूल्य के दुकानदारों के लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि, वे प्रवर्तन निरीक्षकों के निरीक्षकों के माध्यम से उनके इलाके में संचालित उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करें। राशन वितरण में कोताही बरतने वाले दुकानदारों के विरुद्व कडी कार्रवाई करें।
राशन वितरण में कोतही बर्दास्त नहीं- डीएम