धौलपुर 31 मार्च। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली के राजेश हेड कॉन्स्टेबल के द्वारा 17 मार्च को एक मोटरसाइकिल पल्सर रंग काला नंबरी आरजे 11 एसके 2259, जिसका चेसिस नंबर एमडी 2 ए11 सीबाई4 एच आर बी 24219, इंजन नंबर डी एच वाई आर एच वी 60846 मेला ग्राउंड के पास खड़ी मिली। उक्त मोटरसाइकिल पल्सर रंग काला नंबरी आरजे 11 एसके 2259 के बाबत आसपास मुलाकात की तो वाहन स्वामी का कोई पता नहीं चलने पर पुलिस अधिनियम की धारा 38 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जप्त किया गया है उक्त मोटरसाइकिल के जब्ती कागजात मैं अपने प्रार्थना पत्रा थाना अधिकारी पुलिस थाना कोतवाली धौलपुर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वामित्व अधिकार रखने वाले व्यक्ति कागजात प्रस्तुत करें जो स्वामित्व का अधिकार रखता हो या इसमें किसी प्रकार का हित रखता हो वह 28 जून से पूर्व किसी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा मोटरसाइकिल पल्सर रंग काला नंबरी आरजे 11 एस के वाई 2259 को जप्त कर सरकार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
मेला ग्राउंड के पास खड़ी मिली मोटरसाईकिल
• Sonendra Singh Sikarwar