राश्ट्रसंत मुनिश्री विहर्श सागर महाराज के आव्हान पर राजेष जैन लाला मित्र मंडली भोजन वितरण ंिकए
प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट वितरण करेगे।
ग्वालियर-देशभर में 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते हुए सोमवार को राश्ट्रसंत मुनिश्री विहर्श सागर महाराज के आव्हान पर राजेष जैन लाला मित्र मंडली ने सिथौली हाइवे पर आगरा से पैदल निकाल रहे मजदूरों राहीगरो को भोजन के पैकेट और बच्चों को बिस्किट के पैकेट बांटे। कोरोना वारयरस से परेषान होकर जा रहे पैदल गरीब मजदूर परिवार भूखे न रहें। उनकी परेशानी कुछ कम हो जाए। इसी भावना से मित्र मंडली मानव समाजसेवा कर रहे है।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया ंिक आगरा से नगें पैर पैदल चल रहे पीड़ित मजदूर गरीब परिवार भोजन के पैकेट वितरण किए गए! प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट वितरण करेगे। इस मौके पर राजेष जैन लाला, अजीत जैन, मनोज जैन, जयंिकषन जैन, प्रवक्ता सचिन जैनए एवं मित्रगण मौजूद थे!
सचिन जैन आदर्ष कलम
(प्रवक्ता जैन समाज ग्वा.)
मो..9575360544.7974836323
15 Attachments