कलेक्टर ने सेवा सहकारी खरीदी केन्द्र धनेला का किया औचक निरीक्षण
मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सोमवार को सेवा सहकारी खरीदी केंद्र धनेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दौहरावली निवासी रनवीर पुत्र भोलाराम के गेहूं की तौल सोसायटी द्वारा की जा रही थी। कलेक्टर ने पहुंचकर रनवीर पुत्र भोलाराम से गेहंू विक्रय का एसएमएस पूछा एवं उसके मोबाइल का निरीक्षण कि…
• Sonendra Singh Sikarwar